बिहार पुलिस का मानवीय चेहरा, दिव्यांग व्यक्ति की मदद - बिहार की राजधानी
वैसे तो पुलिस के बारे में आम धारणा अच्छी नहीं होती लेकिन कोरोना महामारी के बीच पुलिस के अच्छे काम भी सामने आ रहे हैं. मंगलवार को ऐसा ही कुछ बिहार की राजधानी पटना में देखने को मिला, जहां एक गरीब दिव्यांग (दृष्टिबाधित) व्यक्ति की पुलिस ने हरसंभव मदद की. बिहार पुलिस के जवान शिव कुमार चौधरी ने एक दृष्टिबाधित व्यक्ति को पटना में सड़क पार करने में मदद की. पुलिसकर्मी ने बताया कि वे लंबे समय से यहां बैठे थे. मैंने उन्हें मेरे पास उपलब्ध भोजन खिलाया और पानी भी पिलाया. फिर उनको सड़क पार करने में मदद की. यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग बिहार पुलिस के इस जवान की तारीफ कर रहे हैं.