बिहार के मोहम्मद शमीम ने कहा- मेरा परिवार देशभक्ति का आदर्श उदाहरण, जानिए क्यों - बिहार के मोहम्मद शमीम
बिहार के इस जिले के एक मुस्लिम परिवार ने मिसाल कायम की है. बता दें, इस मुस्लिम परिवार ने भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे पर अशोक चक्र की छपाई की है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बिहार का मुस्लिम परिवार सात शताब्दियों से इस परंपरा को आगे बढ़ा रहा है. वर्तमान समय में इस परिवार की तीसरी पीढ़ी तिरंगे पर अशोक चक्र की छपाई कर रहा है. बिहार के मोहम्मद शमीम के परिवार को न केवल गया से बल्कि जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद के सरकारी खादी भंडार समेत गैर-सरकारी संगठनों से भी आदेश मिला है. बिहार के गया के मरोफगंज निवासी मोहम्मद शमीम अपनी पत्नी सीमा परवीन, 4 बेटे और 1 बेटी के साथ रहते हैं और इस कला को आगे बढ़ा रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहम्मद शमीम को करीब 25 से 30 हजार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे पर अशोक चक्र की छपाई का ऑर्डर मिला है. शमीम बताते हैं कि ऐसा करके हम बहुत ही कम कमाई कर पाते हैं, फिर भी हम और हमारा परिवार पिछले 70 सालों से यह काम कर रहे हैं.