केरल में मिला 52.350 किलो का कटहल, बना सकता है गिनीज बुक में रिकॉर्ड - undefined
केरल में वायनाड के कप्पट्टुमाला में एक ऐसा विशाल कटहल का फल पाया गया है, जिसे गिनीज बुक में दर्जा दिया जा सकता है. इस फल का कुल वजन 52.350 किलो है. बता दें, सबसे बड़े कटहल का मौजूदा रिकॉर्ड पुणे के एक व्यक्ति के पास है, जिसके पास 42.72 किलोग्राम के वजन का कटहल है. वहीं कोल्लम अंचल में भी एक और कटहल का फल है, जिसका कुल वजन 51.5 किलोग्राम और इसकी लंबाई 97 किलोमीटर है. देखें हमारी यह खास रिपोर्ट...
TAGGED:
biggest Jackfruit in world