नेता जी के डर से पुलिस थाने में मना बदमाश का जन्मदिन, थाना प्रभारी ने केक खिलाकर दी बधाई - ईटीवी भारत
भोपाल की ये तस्वीर वर्दी के घुटने टेक देने की गवाह है. जिस व्यक्ति का टीटी नगर थाना प्रभारी (TT Nagar Police) केक कटवा रहे हैं, दरअसल ये राजधानी का बदमाश है. 3 दिन पहले इसी बदमाश गोविंद उर्फ लक्की कुशवाह का जन्मदिन (Birthday) देर रात डीजे बजाकर मनाया जा रहा था. थाना प्रभारी (TI) ने शिकायत पर डीजे बन्द करने को कहा, तो मौके पर ही मौजूद बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार की थाना प्रभारी से बहस हो गई. जिसके बाद थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग होने लगी. कहीं ट्रांसफर न हो जाए, इस डर से थाना प्रभारी बदमाशों के आगे झुक गए, और थाने में ही बदमाश का केक कटवा दिया. इस वीडियो के सामने आने के बाद थाना प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा को लाइन अटैच कर दिया गया है. अधिकारियों ने मामले पर कार्रवाई के भी संकेत दिए हैं.