MP कोचिंग टीचर ने छात्र की मुक्के से की पिटाई, परिजनों ने कहा सही किया - कोचिंग में भोपाल के छात्र की पिटाई
भोपाल। एमपी नगर के एक कोचिंग संस्थान में छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. 16 सेकंड के इस वीडियो में पढ़ाई के दौरान टीचर एक बच्चे को घूसों से पीटता दिखाई दे रहा है. भोपाल के जेईई कोचिंग संस्थान में टीचर जब बच्चे की पिटाई कर रहा था, तब दूसरे स्टूडेंट ने इसका वीडियो बना लिया. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे शिक्षक मुक्कों से छात्र की पीठ पर वार कर रहा है और छात्र खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में कोचिंग के एक अन्य टीचर ने जानकारी देते हुए बताया कि, दो बच्चों के बीच में किसी बात को लेकर लड़ाई हो रही थी, ऐसे में एक ने दूसरे को गाली दे दी, जिसके बाद वहां मौजूद टीचर ने उसे सबक सिखाते हुए मुक्का मारा. इस मामले पर पिटने वाले छात्र के परिजनों ने भी टीचर को सही ठहराया है. Bhopal Student Beaten, Bhopal Student thrashed in coaching, Bhopal teacher thrashed Student
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST