कोरोना टेस्ट कराने जा रहे बेटे को किया गिरफ्तार, मां करती रही मिन्नतें - मां करती रही मिन्नतें
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. मामला कोलार थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिसकर्मियों ने एक मां-बेटे के साथ बदसलूकी की. युवक अपनी मां को कोरोना टेस्ट के लिए हॉस्पिटल ले जा रहा था. उसी दौरान पुलिसकर्मियों ने कोरोना कर्फ्यू में बाहर निकलने पर उसे रोका. इसे लेकर युवक और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान युवक की मां पुलिसवालों को समझाती रही और उनसे बेटे को छोड़ देने की गुहार लगाती रही, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसकी एक न सुनी और युवक को डायल 100 में बैठा कर ले गई. हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद युवक को छोड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.