बेटी पैदा होने की खुशी हो तो ऐसी, लग गई लोगों की लाइन, यकीन न हो तो देखें वीडियो
बेटे की चाह रखने वाले लोगों के लिए बेटी का प्रेम क्या होता है यह दिखाया भोपाल के अंचल गुप्ता ने. कोलार के बीमा कुंज में फुलकी का ठेला लगाने वाले अंचल के यहां बेटी पैदा हुई तो उन्होंने सभी को फ्री में गोलगप्पे खिलाए. यह खबर जैसे ही आस-पास के लोगों को लगी, तो उनके यहां फुल्की खाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक समय ऐसा आया की लाइन लगाकर लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. ईटीवी भारत से बातचीत में अंचल ने बताया कि वह अभी तक एक लाख से ज्यादा लोगों को फुल्की खिला चुके हैं.
Last Updated : Sep 13, 2021, 3:45 PM IST