ढोल की ताल पर थिरकीं प्रज्ञा ठाकुर, देंखे वीडियो - Sadhvi Pragya Singh Thakur
मध्य प्रदेश की भाजपा सांसद (BJP MP) साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) का सॉफ्ट कॉर्नर भी आज लोगों को नजर आया. उनके बंगले पर शहनाई की गूंज सुनाई दी. यहां उन्होंने भोपाल (Bhopal) के किला रामपुरा के रहने वाले नर्मदा प्रसाद की दोनों बेटियों की शादी करवाई. इस शादी के धूम के बीच सांसद साध्वी प्रज्ञा भी खुद को थिरकने से नहीं रोक सकीं. दरअसल, नर्मदा की दो बेटियां- चंचल और संध्या की शादी करनी उनके लिए मुश्किल हो रही थी. जिसके बाद उन्होंने सांसद प्रज्ञा सिंह से संपर्क किया. उन्होंने नर्मदा प्रसाद को रिश्ता तलाशने को कहा और कहा कि दोनों बेटियों की शादी उनके बंगले से होगी. जिसके बाद दोनों बेटियों का रिश्ता उज्जैन के नानू खेड़ा गांव के किसान परिवार में तय हो गया. उज्जैन से उनकी बारात भी आई. जिसका स्वागत सांसद ने ही किया. इस दौरान बंगले पर शादी की रस्मों के दौरान सांसद खुशी से झूमती हुईं दिखी.