भोपाल गैस त्रासदी : पीड़ित विधवाओं ने हाथ में कटोरो लेकर किया प्रदर्शन - अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर गुरुवार को भोपाल गैस कांड से प्रभावित विधवाओं ने अपने हाथों में कटोरा लेकर प्रदर्शन किया और राज्य सरकार से हर महीने पेंशन और राशन देने की मांग की. साल 1984 के भोपाल गैस त्रासदी में जिन महिलाओं के पति मारे गए थे, वह राज्य सरकार से गुजर-बसर के लिए पेंशन की मांग कर रही हैं. भोपाल गैस त्रासदी के 36 साल होने को हैं, लेकिन इन बुजुर्ग विधवाओं को आज भी दो वक्त की रोटी के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है. प्रदर्शन करने को मजबूर यह बुजुर्ग महिलाएं दिसंबर 2019 से मात्र 1000 रुपये पेंशन और पेट के लिए राशन की मांग कर रही हैं.