जापान में भाविना को मिली चांदी तो झूम उठा सारा भारत - टोक्यो पैरालिंपिक्स 2020
टोक्यो में पैरालंपिक खेलों के टेबल टेनिस के महिला एकल में भाविना पटेल के रजत पदक जीतने पर उनके घर गुजरात के मेहसाणा में उत्सव जैसा नजारा है. उनके परिवार के अलावा अन्य लोगों द्वारा रंग गुलाल लगाने के साथ एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया. इस दौरान लोगों ने आतिशबाजी करने के साथ डांस किया. बता दें कि भाविना पटेल ने 53 साल बाद भारत की ओर से पैरालंपिक के फाइनल में जगह बनाई बल्कि पदक भी हासिल किया. हालांकि फाइनल मुकाबले में वह चीन की चीन की झाउ यिंग से 7-11, 5-11, 6-11 से मैच हार गईं.