कोरोना के खिलाफ जागरूकता को लेकर भारती बगड़िया का गाना, देखें.. - Bharti Bagadia
कोरोना वायरस को हराने के लिए दुनियाभर में प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड के मशहूर भजन गायक कमल बगड़िया ने जागरूकता के लिए एक गीत लिखा है. इसे उनकी 13 साल की पोती भारती बगड़िया ने गाया है. यह गाना इन दिनों सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है. भारती के गाने को वेलफेयर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने भी टैग किया है.