तेलंगाना में उपभोक्ताओं के लिए बिजली विभाग ने एप लांच की - बिजली विभाग ने एप लांच की
तेलंगाना बिजली वितरण कंपनी (डिस्कॉम) ने लॉकडाउन के कारण लगे प्रतिबंधों के मद्देनजर वर्तमान मीटर की रीडिंग को स्थगित करते हुए एक नया एप लांच किया है. भारत सेल्फ नाम के इस एप में बिजली उपभोक्ता अपने घर के मीटर की तस्वीर इस एप के माध्यम से बिजली विभाग को भेज सकते हैं. इस एप का उपयोग स्मार्ट फोन से किया जा सकता है. इसमें अपना कनेक्शन और मोबाइल नंबर को आदि डिटेल देनी होगी.