भाई दूज पर घर में ही बनाइए लजीज गुलाब जामुन - बनाइए लजीज गुलाब जामुन
धनतेरस, दीपावली और अब भाई दूज. एक के बाद एक त्योहारों की सिलसिला जारी है. ऐसे में मिठाइयों का दौर चलना तो स्वाभाविक है. बाजार में मिल रही मिठाइयां कितनी शुद्ध हैं इसकी गारंटी नहीं है. ऐसे में सेहत का ख्याल रखते हुए घर की बनी मिठाई खाना अच्छा है. तो आज हम आपको बता रहे हैं खोया के गुलाब जामुन बनाने का तरीका.