महाराष्ट्र : बेस्ट-डम्पर में भीषण टक्कर, कई घायल, देखें वीडियो - best-bus-collides with dumper-in-dadar-maharashtra
महाराष्ट्र के दादर टीटी से भीषण सड़क हादसे की एक खबर सामने आई है, जिसमें बेस्ट (Bombay Electric Supply & Transport - BEST) की एक बस ने एक डम्पर टक्कर मार दी. इस हादसे में बस के चालक और बस कंडक्टर समेत कुल आठ लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना आज सुबह करीब 7.30 बजे हुई. CCTV से पता चलता है कि हादसा उस वक्त हुआ जब बस चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया. टक्कर में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. नगर पालिका के आपातकालीन प्रबंधन विभाग के अनुसार, सायन अस्पताल ने बताया कि आठ घायलों में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.