दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

देखें वीडियो : कोरोना से तड़पती रही महिला, तमाशबीन बने लोग - वाइटफील्ड के पास विशाल मार्ट

By

Published : Jul 6, 2020, 7:31 PM IST

घटना कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला घंटों तक तड़पती रही, लेकिन न तो वहां मौजूद लोगों ने उसकी मदद की और न ही घंटों के इंतजार के बाद एंबुलेंस आई. महिला को सांस संबंधी परेशानी थी और उसे लगातार खांसी आ रही थी. इसके बाद परिवार वालों ने एंबुलेंस बुलाई. महिला गंभीर हालत में सड़क किनारे खड़ी होकर करीब 6 घंटे तक इंतजार करती रही, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई. इस दौरान लोग भी तमाशबीन बने रहे. बाद में कुल लोगों ने महिला को ऑटो के जरिए अस्पताल पहुंचाया. महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले भी कर्नाटक में एक ऐसी ही दुखद घटना सामने आई थी, जिसमें 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित ने घर के पास एंबुलेंस के इंतजार में दम तोड़ दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details