दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

क्वॉरेंटाइन पूरा होने के बाद भी बंगाल सरकार का मजदूरों को वापस लेने से इनकार

By

Published : May 8, 2020, 3:43 PM IST

रांची: लॉकडाउन के बीच कई मजदूर यहां-वहां फंसे हुए हैं. झारखंड सरकार की ओर से सिल्ली के मूरी स्थित उर्सलाइन स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिलाओं, बच्चों समेत कुल 126 लोग पिछले 14 दिनों से रुके हुए थे. बंगाल प्रशासन ने मजदूरों को वापस लेने से किया इनकार वहीं, समय पूरा हो जाने के बाद सभी 126 लोगों को बस के माध्यम से झारखंड और बंगाल के बार्डर तक लाया गया, ताकि बंगाल सरकार सभी मजदूरों को बॉर्डर से रिसीव करे. लेकिन बंगाल प्रशासन ने मजदूरों को वापस लेने से इनकार कर दिया. वापस मूरी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया ऐसे में 14 दिन क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा करने के बाद भी बंगाल के मजदूर अपने घर नहीं जा सके. सभी लोगों को फिर से वापस मूरी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया. बॉर्डर पर एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों को सेनेटाइज भी कराया गया. मजदूरों को लाने ले जाने वाले बस को भी पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details