सुदर्शन पटनायक ने सैंड आर्ट से मदर्स डे काे बनाया खास - प्रसिद्ध कलाकार सुदर्शन पटनायक
अपने खूबसूरत सैंड आर्ट के लिए मशहूर ओडिशा के प्रसिद्ध कलाकार सुदर्शन पटनायक ने अंतरराष्ट्रीय मदर्स डे के माैके पर अपनी कला के माध्यम से इस अवसर काे बेहद खास बनाने की काेशिश की है. वैसे ताे मां के प्यार और ममता काे बयां कर पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन पटनायक ने अपनी कला के जरिये अपने तरीके से मां काे सैलुट किया है. प्रसिद्ध कलाकार सुदर्शन पटनायक द्वारा पुरी तट पर समुद्र के किनारे बालू से तैयार किया गया यह सैंड आर्ट बेहद सुंदर लग रहा है.