Watch Video: आंध्र प्रदेश के तिरुमाला फुटपाथ मार्ग पर दिखी भालू की चहलकदमी
आंध्र प्रदेश के तिरुमाला के फुटपाथ मार्ग पर एक भालू के तेजी से भागने का वीडियो सामने आया है. इसे श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल कैद कर लिया. बताया जाता है कि आधी रात करीब एक बजे एक भालू डियर पार्क के पास से घूम गया. वह सीढ़ी के एक तरह से दूसरी तरफ होते हुए पास की झाड़ियों में चला गया. श्रद्धालु इस बात को लेकर चिंतित हैं कि पिछले कुछ वर्षों में घाट की सड़कों पर तेंदुए और भालू की आवाजाही बढ़ गई है. पिछले महीने चीते ने एक तीन साल के बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया था. हालांकि चीते को वन अधिकारियों ने पकड़ लिया था. लेकिन अब भालू के सामने आने के बाद लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं. जंगली जानवरों को देखते हुए सुरक्षाकर्मी और वन विभाग के अधिकारी समय-समय पर सायरन बजाकर कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं को कोई नुकसान नहीं हो इसके लिए उपाय किए जा रहे हैं.