कर्नाटक: ग्रामीणों और आवारा कुत्तों ने किया भालू का पीछा, देखें वीडियो - Bear being chased away
कर्नाटक के विजयनगर जिले के कुदलिगी तालुक के भीमासमुद्र, कराडीहल्ली, कडेकोला, मक्कनडका, गुंडुमुनुगु और कुरीहट्टी गांवों में भालू की समस्या बढ़ गई है. इससे ग्रामीणों में दहशत है. इन गांवों के पास गुडेकोट भालू अभयारण्य है. इसलिए किसानों के खेतों में भालू आ रहे हैं. हर तरफ भालू दिखाई देने से किसान खेतों में जाने से कतरा रहे हैं. उनकी फसलों की रक्षा करना मुश्किल हो रहा है. ऐसे एक वीडियो सामने आया है जिसमें ग्रामीण और आवारा कुत्ते भालू को भगा रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST