रेल पकड़ने के लिए प्लैस ग्राउंड पहुंचे प्रवासी मजदूर, बीबीएमपी के अधिकारियों ने की देखभाल - प्लैस ग्राउंड इलाके में आए
बीबीएमपी के अधिकारियों ने असम जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए प्लैस ग्राउंड इलाके में आए असम प्रवासियों की देखभाल की. वैसे तो लॉकडाउन के दौरान ही हजारों मजदूरों को उनके मूल राज्यों में भेज दिया गया था, लेकिन राज्य में आए चक्रवात और अन्य समस्याओं के प्रभाव के कारण सैंकड़ों प्रवासी राज्य में ही रह गए थे. इन मजदूरों को सेवा सिंधु वेबसाइट की तकनीकी समस्या के कारण एक संदेश मिला और गलतफहमी के कारण यह लोग प्लैस ग्राउंड पहुंचे.