दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

बठिंडा का वह किला जहां अल्तुनिया ने रजिया सुल्ताना को किया था कैद - सदियों पुराना किला

🎬 Watch Now: Feature Video

By

Published : Jun 29, 2020, 10:44 PM IST

पंजाब के बठिंडा में स्थित सदियों पुराना किला मुबारक, जो कि अपने आप में संस्कृति व इतिहास को संजोए हुए है. इस किले का रखरखाव भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा किया जाता है. करीब साढ़े 14 एकड़ में फैले इस किले का इतिहास बहुत ही पुराना है. कहते हैं कि सन् 1239 में इसी किले में महिला शासक रजिया सुल्तान को उनके ही सेवक अल्तुनिया ने बंदी बना लिया था. दरअसल, रजिया सुल्ताना मुस्लिम एवं तुर्की इतिहास की पहली महिला शासक थीं। इसी वजह से इस किले को रजिया सुल्तान किला के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा इसके और भी कई नाम हैं, जैसे बठिंडा किला, गोविंदघर, बकरामघर आदि. इस किले के अंदर एक गुरुद्वारा भी बना है, जिसे पटियाला के महाराजा करम सिंह ने बनवाया था. सिखों के दसवें गुरु श्रीगुरुगोविंद सिंह जी भी वर्ष 1705 में यहां आए थे. कहते हैं कि एक बार मुगल शासक बाबर अपने साथ कुछ तोपें लेकर इस किले में आया था, जिनमें से चार तोपें यहां अभी भी मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details