दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

लॉकडाउन में मस्ती छोड़ मास्क बनाने में जुटी नन्हीं गुड़िया - मास्क बना रही देविका

By

Published : May 5, 2020, 8:53 PM IST

देश के अन्य राज्यों की तरह केरल में भी लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद हैं. ऐसे में बच्चे अपना ज्यादातर समय खेलने कूदने और मजेदार गतिविधियां करने में बिताते हैं, लेकिन पलक्कड़ में इलंकवु किजाकंचरी की यह छोटी बच्ची गुड़िया के साथ नहीं, बल्कि सिलाई मशीन के साथ खेल रही है. जी हां, किजक्कनकनरी ममपद सीएयूपी स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा देविका अपनी सिलाई मशीन पर मास्क बनाने में व्यस्त हैं. छुट्टी के दौरान, देविका सिलाई सीखना चाहती थी. उसकी माँ ने उसे सिलाई और मुखौटा बनाना सिखाया. उसने काफी जल्दी यह सब सीख लिया. देविका सिर्फ मास्क ही नहीं, बल्कि गर्मियों की अपनी छुट्टियों के दौरान कपड़े के बैग भी बना रही हैं. वाकई यह नन्हीं बच्ची सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details