तृणमूल-भाजपा टकराव: पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा की गोली चलाते वीडियो सामने आया - पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा
रविवार को पश्चिम बंगाल से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया. वीडियो में बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा को पिस्टल लहराते देखा जा सकता है. उन्होंने कथित तौर से हवाई फायरिंग भी की है. इससे पहले रविवार सुबह बैरकपुर के श्यामनगर स्थित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यालय पर कुछ लोगों का भाजपा के साथ टकराव हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, और स्थिति को नियंत्रित करने लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज के दौरान बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह घायल हो गए. भाजपा का आरोप है कि अर्जुन सिंह के सिर पर पुलिस की लाठी लगी है.
Last Updated : Sep 29, 2019, 2:50 AM IST