जन विश्वास यात्रा में बार बालाओं ने लगाए ठुमके - बीजेपी की जन विश्वास यात्रा
बीजेपी ने यूपी के मथुरा में जन विश्वास यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए जनपद मथुरा के छाता विधानसभा के गांव अकबरपुर में बार बालाओं के ठुमके लगवाए. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी छाता विधानसभा से विधायक हैं. उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र के गांव अकबरपुर में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सभा को संबोधित करने पहुंचने वाले थे. आरोप है कि उससे पहले ही भीड़ जुटाने के लिए स्टेज पर बार बालाओं के ठुमके लगवाए गए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.