दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

Bangalore biker Dragged Man : पहले तो टक्कर मारी, फिर पूछा तो उलटे उसे ही सड़क पर घसीट डाला - कर्नाटक में कंझावाला केस

By

Published : Jan 17, 2023, 5:39 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

बेंगलुरू में एक चौंकाने वाला हादसा सामने आया है, जिसमें सड़क दुर्घटना के बाद एक बाइक चालक अपनी गाड़ी के पीछे एक शख्स को घसीटता हुए ले जाते देखा गया. ये हादसा मगड़ी रोड पर स्थित टोल गेट के नजदीक हुआ, जिसे गाड़ी के पीछे-पीछे जा रहे अन्य एक शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जानकारी के मुताबिक, गलत रूट से आ रहे बाइक सवार की टाटा सूमो से टक्कर हो गई. 

चालक ने उतरकर जब बाइक चालक से पूछताछ शुरू की और अपनी गाड़ी को हुए नुकसान के लिए हर्जाना मांगा, तब दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इतनें में बाइक चालक वहां से गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की और उसे रोकने के चक्कर में टाटा सूमो का चालक उसकी बाइक के पीछे लटक गया. वहीं, बाइक चालक ने दूसरे चालक की परवाह किये बगैर ही उसे घसीटता हुआ ले गया, जिसे बाइक के पीछे आ रहे अन्य चालकों ने देखा और बाइक चालक को रोकने की कोशिश की.

करीब एक किलोमीटर तक गाड़ी से लटके शख्स को घसीटने के बाद ही वह रूका. इसके बाद पीछे आ रहे अन्य गाड़ी चालकों ने बाइक चालक को घेर लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. बाइक चालक की पहचान नयनदहल्ली निवासी 25 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है. वहीं, घसीटा गया शख्स 71 साल के मुथप्पा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर पाकर घटनास्थल पर विजयनगर ट्रैफिक पुलिस पहुंची और बाइक चालक को अपने कब्जे में ले ली. 

इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल फोन में कैद वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. डीसीपी, पश्चिम लक्ष्मण बी. निम्बार्गी ने कहा, "आज एक ऐसी घटना घटी जिसमें एक कार और स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया. जब टाटा सूमो के चालक ने बाइक चालक को रोकने की कोशिश की तो उसने गाड़ी स्टार्ट कर भागने की कोशिश की और टाटा सूमो के चालक को कुछ दूर तक उसके पीछे घसीटता ले गया. बाइक चालक अभी पुलिस की हिरासत में है."

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details