दिल्ली

delhi

ओडिशा के सीएम पटनायक ने घटनास्थल का किया मुआयना

ETV Bharat / videos

ओडिशा के सीएम पटनायक ने घटनास्थल का किया मुआयना, राहत और बचाव कार्यों की ली जानकारी - राहत और बचाव कार्यों की ली जानकारी

By

Published : Jun 3, 2023, 4:23 PM IST

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुई बड़ी ट्रेन दुर्घटना ने पूरे देश के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. हादसे में अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को पर जाकर बचाव कार्यों का जायजा लिया और राहत और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की. पटनायक ने बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल में इलाज करा रहे घायल यात्रियों से भी मुलाकात की. पटनायक ने कहा, 'यह एक अत्यंत दुखद ट्रेन दुर्घटना है. मैं स्थानीय लोगों और स्थानीय टीमों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने लोगों को मलबे से बचाने के लिए रात भर काम किया. रेलवे सुरक्षा को हमेशा पहली प्राथमिकता दी जानी चाहिए.' पटनायक ने कहा कि घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए कटक और अन्य स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है ताकि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. सीएम पटनायक के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी ओडिशा में घटनास्थल का दौरा किया और अफसरों से हालात के बारे में जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details