दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

गणपति को अर्पित लड्डू की हुई नीलामी, कीमत जानकर चौंक जाएंगे - Balapur Ganesh laddu

By

Published : Sep 19, 2021, 6:43 PM IST

चर्चित बालापुर गणेश लड्डू नीलामी पूरी हो चुकी है. इस साल 18.90 लाख रुपये में लड्डू नीलाम हुआ है. आंध्र प्रदेश एमएलसी रमेश यादव के साथ मैरी शशांक रेड्डी ने बालापुर लड्डू जीता है. नीलामी में करीब 19 लोगों ने हिस्सा लिया. बोली 1,116 रुपये से शुरू होकर 18.90 लाख रुपये तक पहुंची. लड्डू जीतने वाले एमएलसी रमेश यादव ने कहा कि उन्होंने भगवान गणेश से तेलुगु राज्य के लोगों के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की थी. उन्होंने कहा कि वह आंध्र प्रदेश सीएम जगन मोहन रेड्डी को बालापुर का लड्डू देंगे. प्रसिद्ध बालापुर गणेश लड्डू नीलामी 1994 से चली आ रही एक परंपरा है. पिछले साल यानि 2020 में कोरोना महामारी के कारण नीलामी का आयोजन नहीं किया था. 2019 में कोलानू राम रेड्डी ने 17.60 लाख में बालापुर के लड्डू लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details