जब कीचड़ में फंसा हाथी का बच्चा, ऐसे किया गया रेस्क्यू - Bandipur Tiger Reserve
कर्नाटक के चामराजनगर से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो बांदीपुर टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा है. टाइगर रिजर्व के मीनाकट्टे झील हेदियाला खंड के पास एक हाथी का बच्चा कीचड़ में फंस गया और बाहर निकलने के लिए जद्दोजहद करता रहा. वन विभाग के कर्मियों ने जेसीबी के जरिए हाथी के बच्चे को कीचड़ से बाहर निकाला. वन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि हाथी के बच्चे का स्वास्थ्य अच्छा था और मां हाथी के बारे में कोई जानकारी नहीं है.