दंगल का वीडियो, जिसके बाद पहलवान रितिका ने उठाया घातक कदम - ritika committed suicide
इंटरनेशनल पहलवान बबीता फोगाट की ममेरी बहन रितिका ने एक मैच में हार के बाद आत्महत्या कर ली. दरअसल, राजस्थान के भरतपुर में हुए दंगल में एक प्वाइंट को लेकर विवाद हो गया था. जिस वजह से रितिका ने मैच गंवा दिया था. बताया जा रहा है कि इससे आहत होकर उसने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया. मृतका का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव राजस्थान के झुंझुनूं जिले के जैतपुर में मंगलवार को किया गया.