लॉकडाउन : बालाजी लंगर ने 20 लाख से अधिक निःशुल्क भोजन वितरित किये - Babajis Lungar fed peoples
देशभर में कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च से लॉकडाउन है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव मजदूरों पर पड़ा है. लॉकडाउन की इस अवधि के दौरान महाराष्ट्र के बालाजी लंगर ने 20 लाख से अधिक लोगों को भोजन और अन्य चीजें वितरित किए.