छवि सुधारने की कवायद में जुटे 'महाराज', सफाईकर्मी के छुए पैर - सिंधिया ने छुए सफाईकर्मी के पैर
ग्वालियर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में स्वच्छता दूतों का सम्मान और स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इस दौरान मंच पर पहुंचते ही वे नीचे उतरे और एक महिला सफाईकर्मी को मंच पर लेकर आए. इसके साथ उन्होंने महिला सफाईकर्मी से दीप प्रज्वलित करवाकर अपने बगल की कुर्सी पर बैठाया. यह देखकर वहां मौजूद सभी गदगद हो गए. उन्होंने 25 सफाईकर्मियों को शॉल श्रीफल और सफाई किट भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी, सफाईमित्र नहीं बल्कि सफाई देवता हैं. उनके द्वारा सम्मान पाकर महिला सफाईकर्मी काफी खुश नजर आई.