ऑटो एक्सपो 2020 : देखें कैसे नृत्य में झलकी भारतीय संस्कृति - Expo 2020 Indian Culture
नई दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो चल रहा है. एक्सपो मार्ट में तीसरे दिन भारी संख्या में गाड़ियों का शौक रखने वाले लोग पहुंचे. आयोजकों की तरफ से लोगों के लिए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इन्हीं कार्यक्रमों में से एक कार्यक्रम स्कूल की छात्राओं ने प्रस्तुत किया. छात्राओं ने अपनी नृत्य प्रस्तुति में भारतीय संस्कृति की एक जीवंत झलक दिखाई. इसमें दर्शाया गया कि किस प्रकार से भारतीय जी रहे हैं. भारत की पूरब-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण की भाषा, रहन-सहन और कार्यशैली को दर्शाते हुए एक सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की गई. विदेशी मेहमानों ने नृत्य को काफी सराहा और उसका लुत्फ उठाया. आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में ऑटो एक्सपो 2020 5 फरवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. देखें वीडियो...
Last Updated : Feb 29, 2020, 2:45 PM IST