VIDEO : शख्स को टक्कर मार चालक चढ़ाता रहा ऑटो, CCTV में कैद वारदात - सीसीटीवी में कैद वारदात
मैसूर के गांधी नगर में सड़क किनारे खड़े एक शख्स पर ड्राइवर ने ऑटो चढ़ा दिया. बताया जा रहा है कि हत्या की नियत से इस वारदात को अंजाम दिया गया. ड्राइवर की ये करतूत पास में ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो ड्राइवर पहले तो सड़क किनारे खड़े शख्स को टक्कर मारता है और फिर उसके गिरते ही उसके ऊपर से ऑटो चढ़ाते हुये निकल जाता है, कुछ ही सेकेंड में चालक फिर से आता है और शख्स पर एक बार फिर ऑटो चढ़ाते हुआ वहां से रफूचक्कर हो जाता है. घटना में गंभीर रूप से घायल शख्स का केआर अस्पताल में इलाज चल रहा है. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने मामला कर जांच शुरू कर दी है.