जानिए कहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, शुक्र है किसी की जान नहीं गई - घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड
महाराष्ट्र के औरंगाबाद के जालना रोड पर शेखटा गांव के पास एक दोपहिया वाहन को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. सीसीटीवी में रिकॉर्ड घटना से हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. गनीमत रही कि बाइक सवार लोगों की जान बच गई. बाइक शेखा से औरंगाबाद की ओर आ रहा था. इसी समय कार औरंगाबाद से जालना जा रही कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी तेज थी कि बाइक 10 से 15 फीट जा गिरी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस संबंध में अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.