75 वर्ष की उम्र में हवाई छलांग - 75 वर्षीय विजय पावडे
कोविड संक्रमण की महामारी के दौरान डर की वजह से कई लोग अपने बुजुर्ग माता-पिता सहित परिजनों से दूर रहने लगे हैं. लेकिन कैलिफोर्निया में बसे अनिरुद्ध पावडे ने न केवल अपने माता-पिता को अपने पास बुलाया, बल्कि 75 वर्ष की उम्र में अपने पिता की इच्छा भी पूरी की. कुछ माह पहले अमरावती में कोविड संक्रमण की भयानक लहर आई थी. ऐसे में अपने माता-पिता को इस संक्रमण से बचाने और उनकी देखरेख करने के लिए अनिरुद्ध कैलिफोर्निया लेकर चले गए. 75 वर्षीय दादा को उनके बच्चों ने अमेरिका में अनोखा बर्थडे गिफ्ट दिया है, जो उनके लिए एक रोमांचकारी अनुभव है. विजय पावड़े ने अपने जन्मदिन के अवसर पर हिम्मत और जोश का परिचय देते हुए स्काय डायविंग की. अपने पिता के जन्मदिन को अविस्मरणीय बनाने के लिए बेटे ने अपने पिता को 13,000 फीट की ऊंचाई से स्काय डाइविंग कराई.
Last Updated : Jul 5, 2021, 5:46 PM IST