असम: नागांव जिले में जब दो हाथियों के बीच हुई भिड़ंत, कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ नजारा - Assam
असम में कई जगहों पर आपको जंगली हाथी दिख जाएंगे और वे कई बार रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. असम के नागांव जिले के कामपुर इलाके के लोग भी लंबे समय से जंगली हाथियों का आतंक झेल रहे हैं. जंगली हाथी इलाके के बामुनी और कंडाली पहाड़ियों से भोजन की तलाश में धान के खेतों की ओर आते हैं. इस बीच कामपुर के लोगों ने दो हाथियों के बीच एक भयंकर लड़ाई देखी. हाथियों की इस लड़ाई को देख स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST