पहांडी बिजे के दौरान उपयोग होगें असम के पारंपरिक स्कार्फ - दातापति सेवक
भगवान जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने आने वाली रथयात्रा 2020 के दौरान भगवान जगन्नाथ के विभिन्न अनुष्ठानों में काम करने वाले लोगों के लिए डिजाइनर मास्क खरीदने का फैसला किया है. वहीं दातापति सेवक जो मंदिर से रथ तक भगवान की मूर्ति लेकर आएंगे उन्हें असम के पारंपरिक स्कार्फ दिए जाएंगे. बता दें कि इस धार्मिक परंपरा को पहांडी बिजे कहते हैं.