नेशनल पार्क में स्वाइन फ्लू रोकने के लिए असम सरकार बना रही नहर - assam govt digging canals
असम सरकार कांजीरंगा नेशनल पार्क के स्वाइन फ्लू न फैले इसके लिए पार्क के चारों तरफ नहर बनवा रही है. असम में अफ्रीकी फ्लू के कारण करीब 2500 सुअरों की मौत हो गई थी. इस बात को ध्यान में रखते हुए असम वन विभाग ने राष्ट्रीय उद्यानों और वन्यजीव अभ्यारण्यों की सीमा पर नहरों खुदाई शुरू कर दी है. ताकि यह बीमारी जंगली सूअरों और पिगी हॉग्स में फैल सके. अफ्रीकी स्वाइन फ्लू में मृत्यु दर 90 से 100 प्रतिशत है और इसे रोकने के लिए कोई टीका नहीं है.