दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

असम बाढ़ : मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 18 - bhramaputra river

By

Published : Jun 28, 2020, 4:40 PM IST

असम में ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है जिससे 21 जिलों के 4.62 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. इस साल बाढ़ में अब तक 18 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 61 राजस्व मंडल और 1,289 गांव प्रभावित हुए हैं. बाढ़ से लगभग 37,313 एकड़ फसल क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है. वहीं धेमाजी, लखीमपुर, बिश्वनाथ, उदलगुरी, दर्रांग, चिरांग, बोंगईगांव, कोकराझार, दक्षिण सलमारा, गोलपारा और अन्य जिलों के 21,416 से अधिक लोगों ने 109 राहत शिविरों में शरण ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details