असम का डिटेंशन सेंटर, जानें इसकी क्षमता - असम में भारत का सबसे बड़ा निरोध शिविर
31 अगस्त को 19 लाख लोगों को एनआरसी की अंतिम सूची से बाहर होने के बाद, भारत के सबसे बड़े निरोध शिविर का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है. डिटेंशन शिविर असम के गोलपारा जिले में स्थापित किया गया है. 3000 लोगों को रखने की क्षमता वाला यह शिविर 45 करोड़ की लागत से शिविर बनाया गया है. इस शिविर के इस साल दिसंबर से कार्यात्मक होने की उम्मीद है.