कर्नाटक की मेघना ने पेंटिंग से हासिल किए दो बड़े खिताब - A young lady
कर्नाटक के हसन जिले की मेघना ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड दोनों ही खिताब अपने नाम किए हैं. जिले के अल्लूर तालुक के पल्ली गांव की मेघना ने यह उपलब्धि हासिल की है. वर्तमान में फार्मेसी की पढ़ाई कर रही मेघना ने 50 सेकेंड में दोनों हाथोंं से पेंटिंग कर रिकॉर्ड बनाया है. कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से मेघना ने चित्रण किया और लंदन एक पेंटिंग प्रतियोगता में भेजा. उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों, प्रसिद्ध गायकों, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम और पीएम मोदी की तस्वीर भी बनाई है. ठीक इसी तरह मेघना ने कई पेंसिल स्केच भी तैयार किए हैं.