तमिलनाडु : 5 हजार भक्तों से साथ निकाली गई तिरुवरूर मंदिर की शोभा यात्रा - asia biggest Tiruvarur temple car festival
तमिलनाडु में एशिया के सबसे बड़ी तिरुवरूर की शोभा यात्रा 5,000 से अधिक भक्तों के साथ निकाली गई. विश्व प्रसिद्ध तिरुवरूर त्यागराज मंदिर के रथ को हजारों की संख्या में भक्तों ने रस्सी से खींचना शुरू किया. यह रथ एशिया का सबसे बड़ा रथ माना जाता है. यह हाइड्रोलिक ब्रेक के साथ 96 फीट ऊंचा और इसका वजन 400 टन है.