जगन्नाथ रथयात्रा और स्नान पूर्णिमा से पहले एएसआई ने किया मंडप का निरीक्षण - जगन्नाथ रथ यात्रा
ओडिशा के पुरी में रविवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने स्नान मंडप का निरीक्षण किया. इस दौरान एएसआई अधीक्षक अरुण मल्लिक भी मौजूद थे. टीम ने रथ यात्रा के मद्देनजर श्रीमंदिर में जगमोहन और नट मंडप की स्थिति का भी निरीक्षण किया. एएसआई द्वारा इस तरह की नियमित जांच की जाएगी. टीम ने नटमंडप बीम में दरारें और नटमंडप की आवश्यक मरम्मत का भी निरीक्षण किया. बता दें, पांच जून को स्नान पूर्णिमा है. एएसआई अधीक्षक ने कहा कि मंदिर की विशेषज्ञ समिति द्वारा जांच के बाद रथयात्रा के दौरान मंदिर में आवश्यक मरम्मत जारी रहेगी.
Last Updated : Jun 1, 2020, 12:27 AM IST