ओडिशा : प्रोडक्शन ऑफिसर की नौकरी छोड़ गांव में शुरू की हाइड्रो-वैली खेती - hydro valley farming
जहां एक ओर लोग गांव छोड़ अच्छी नौकरी के लिये शहर की ओर दौड़ लगा रहे हैं, वहीं ओडिशा के जगतसिंहपुर कस्बे के पास सुजंगा गांव के 29 वर्षीय युवक आशीष कुमार मोहंती प्रोडक्शन ऑफिसर की नौकरी छोड़ अपने गांव में पत्तेदार सब्जियों की खेती कर रहे हैं. इसके साथ ही दूसरों को भी इस काम के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. वे हाइड्रोपोनिक खेती के बारे में ज्ञान अर्जित कर 800 वर्ग फीट भूमि के क्षेत्र में पत्तेदार सब्जी और विदेशी वनस्पति पौधों की खेती कर रहे हैं. उन्होंने विभिन्न प्रकार के हाइड्रो-वैली के अपने खेत तैयार किए हैं. साथ ही विशेष रूप से एयर कंडीशन की सुविधा बनाई है, जहां उन्होंने पांच हजार पौधे लगाए हैं.