सुषमा स्वराज की अस्थियां गंगा में विसर्जित - sushma ashes immersed
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अस्थियां आज गंगा में विसर्जित कर दी गई हैं. विसर्जन के लिए सुषमा की बेटी बांसुरी और उनके पति कौशल स्वराज गंगा घाट पहुंचे. स्वराज की अस्थियों को गढ़मुक्तेश्वर में गंगा में प्रवाहित किया गया. बता दें, स्वराज का मंगलवार देर रात दिल्ली के AIIMS अस्पताल में निधन हो गया था.
TAGGED:
sushma ashes immersed