पंजाब में बेरोजगार महिला शिक्षक भड़कीं, वीडियो वायरल कर कहा- मुंहबोले भाई केजरीवाल ने वादा नहीं निभाया - शहीद ए आजम भगत सिंह
शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्म दिवस पर शहीद के ही गांव खटकड़ कलां में बेरोजगार पीटीआई अध्यापकों ने मोर्चा खोल दिया है. 646 पीटीआई बेरोजगार अध्यापक शहीद भगत सिंह के घर के पास एक टंकी पर चढ़ गए हैं और धरना लगा दिया. बेरोजगार अध्यापकों का कहना है कि चुनाव से पहले उनसे अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था सत्ता में आते ही उनकी भर्ती की जाएगी, लेकिन वादा अभी तक पूरा नहीं किया गया. इस दौरान टंकी पर चढ़ी एक बेरोजगार पीटीआई महिला शिक्षक सिप्पी शर्मा ने अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. वीडियो में बेरोगार पीटीआई महिला शिक्षक कह रही है कि उनके मुंह बोले भाई अरविंद केजरीवाल ने उनसे वादा किया था कि सत्ता में आते ही उन्हें नौकरियां दी जाएंगी, लेकिन वादा अभी तक पूरा नहीं किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST