उत्तराखंड में केजरीवाल ने किया बड़ा एलान, निकाली तिरंगा यात्रा, पर जानें क्यों लोग हुए मायूस
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज हल्द्वानी दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर कई घोषणाओं का एलान किया. दिल्ली सीएम केजरीवाल अभियान के अंतिम चरण में बरेली-नैनीताल रोड पर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान केजरीवाल को रथ पर बैठे हुए हल्द्वानी के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करना था. लेकिन अधिक भीड़ और सुरक्षा के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल रामलीला मैदान नहीं पहुंचे. सीधे अपने फ्लीट के साथ दिल्ली रवाना हो गए. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और जनता अरविंद केजरीवाल का रामलीला में इंतजार करते रहे. लेकिन अंत में कार्यकर्ता भी मायूस होकर लौट गए. तिरंगा यात्रा में आम आदमी पार्टी के टिकट के दावेदार अपने-अपने समर्थकों के साथ दमखम दिखाते नजर आए. महिलाएं हाथ में झाड़ू और तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा में शामिल हुई.