केजरीवाल ने दिव्यांग के हौसले को किया सलाम, लिखी दिल को छूने वाली बात - निखिल पैरालंपिक गेम्स में देश के लिए स्वर्ण पदक लाना चाहता है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिव्यांग बच्चे के हौसले को सलाम किया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चे का पैर नहीं है, इन सब के बावजूद वह पैरालंपिक गेम्स में देश के लिए स्वर्ण पदक लाने के लिए मेहनत कर रहा है. मनु गुलाटी नाम की एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने बच्चे का नाम निखिल बताया है. इसके बाद सीएम केजरीवाल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ' इस बच्चे का साहस एक उम्मीद देता है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इस तरह की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच मिल रहा है. मुझे पूरा भरोसा है कि निखिल की मेहनत रंग लाएगी और वो देश का नाम ज़रूर रौशन करेंगे.