राष्ट्रीय आदिवासी डांस फेस्टिवल में देसी कलाकारों की शानदार प्रस्तुति
रायपुर: राज्योत्सव 2022 की शुरुआत के साथ ही रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी डांस फेस्टिवल की शरुआत हो चुकी है. आयोजन के पहले दिन देश के विभिन्न राज्यों से आए टीमों ने एक से बढ़कर एक नृत्य पेश किया. मंगलवार को यूपी, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, गुजरात, जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों के नतृक दलों ने अपनी प्रस्तुति दी. केरल के जनजातीय कलाकारों ने पनिया निरूथम नृत्य पेश किया. गुजरात के सिद्धिगोमा जनजाति के कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति (Chhattisgarh Rajyotsava 2022) की. हर कोई यह नृत्य देख दंग रह गया. जम्मू और कश्मीर के कलाकारों ने धमाली नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी. राष्ट्रीय आदिवासी डांस फेस्टिवल 2022 के पहले दिन की झलक देखिए...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST