दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

केरल के एक शख्स ने पांच घंटे तक लगातार तलवारबाजी कर बनाया वर्ल्ड रिकार्ड - urumi

By

Published : Jan 19, 2020, 2:28 PM IST

कन्नूर जिले के अरोमल रामचंद्रन ने पांच घंटे चार मिनट तक लगातार उरमी (एक तरह से लचीली तलवार) बाजी किया. उनका यह प्रदर्शन 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक हुआ. उनके इस प्रदर्शन ने उनका नाम हाई रेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया. इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्होंने तीन वर्ष तक कदथनद केपीसीजीएम कलारी संघम में कठिन प्रशिक्षण लिया. वह बचपन से ही प्रतिभावान हैं. उन्होंने महज दो वर्ष की उम्र में ही अपने पिता से कलरीपायट्टु सीख लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details